बागेश्वर उपचुनाव- छह राउंड की मतगणना में भाजपा को मिली बढ़त
शुक्रवार को आरंभ हुई बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना का काम निरंतर जारी है।
देहरादून। राज्य की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहले राउंड में पिछड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौथे राउंड के वोटो की गिनती में 1700 वोटो से आगे चल रहे है। शुक्रवार को आरंभ हुई बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना का काम निरंतर जारी है। अभी तक मतगणना के 6 राउंड पूरे हो चुके हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के ऊपर बढ़त बनाए हुए हैं।
शुरुआती दो चरणों में कांग्रेस के बसंत कुमार भाजपा के पार्वती दास पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए थे। छठे राउंड के वोटो की गिनती तक भाजपा के पार्वती दास को 15253, कांग्रेस के बसंत कुमार को 1353, यूकेडी के अर्जुन देव को 358, समाजवादी पार्टी के भागवत प्रसाद को 291, यूपीपी के भागवत कोहली को 126 जबकि नोट को 585 वोट प्राप्त हो चुके हैं।