सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर

क्षेत्र से सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर गुरुवार को सुबह 11 बजे बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी

Update: 2022-04-07 11:51 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के बरेली स्थित पेट्रोल पंप का नक्शा पास नहीं होने के आधार पर गुरुवार को बुलडाेजर से ध्वस्त कर दिया गया।

बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक शहजिल के पेट्रोल पंप पर गुरुवार को सुबह 11 बजे बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी। सपा विधायक का यह पेट्रोल पंप बरेली-दिल्ली हाइवे पर परसाखेड़ा में भारत पेट्रोलियम कंपनी का एसईआरएस फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित हो रहा था।

इस कार्रवाई के पीछे प्राधिकरण की दलील है कि यह पेट्रोल पंप नक्शा पास कराये बिना बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था। मगर नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गयी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह के मुताबिक, पेट्रोल पंप के लिए एनओसी भी जारी नहीं है, लेकिन नोटिस का जबाव नहीं आने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि शहजिल ने 02 अप्रैल को सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी को चेतावनी देने वाले अंदाज में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर उनके खिलाफ 04 अप्रैल को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News