फिर बिगड़ गई आजम खान की तबीयत, आईसीयू में भर्ती, 48 घंटे महत्वपूर्ण

सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए पूर्व मंत्री को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

Update: 2022-08-04 11:47 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की तबीयत अचानक से बिगड़ जाने के बाद उन्हें राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए पूर्व मंत्री को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। चिकित्सकों ने अगले 48 घंटे आजम खान के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताए हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मौजूदा विधायक आजम खान की तबीयत अचानक से खराब हो गई है। आनन-फानन में पूर्व मंत्री को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने पूर्व मंत्री को सांस लेने में हो रही दिक्कत के मद्देनजर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। पूर्व मंत्री का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने अगले 48 घंटे आजम खान के जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताए हैं।

पोस्ट कोविड-19 सिस्टम से बुरी तरह जूझ रहे पूर्व मंत्री को निमोनिया का असर बताया गया है जो आजम खान के फेफड़ों तक पहुंच गया है। जिसकी वजह से पूर्व मंत्री को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

उल्लेखनीय है कि पूर्वमंत्री आजम खान को सीतापुर जेल में रहने के दौरान कोरोना की दूसरी लहर के समय कोविड-19 के संक्रमण ने अपने लपेटे में ले लिया था। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पूर्व मंत्री की हालत की हुई थी।Aza

Tags:    

Similar News