पेशी पर नहीं पहुंचे आजम खान- इस तारीख को सुनवाई

हेट स्पीच और जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई सुनवाई में पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार के अन्य आरोपी पेश नहीं हुये

Update: 2023-01-09 13:00 GMT

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर की एक अदालत में सोमवार को हेट स्पीच और जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई सुनवाई में पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार के अन्य आरोपी पेश नहीं हुये। हेट स्पीच मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी और जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई की तारीख 11 जनवरी मुकर्रर की गयी है।

रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जन्म प्रमाण पत्र और हेट स्पीच मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री आजम खान व उनके परिवार के अन्य आरोपी पेशी पर नहीं पहुंचे। आज जन्म प्रमाण पत्र मामले में गवाह से जिरह की गई। अब इस मामले में 11 जनवरी को फिर सुनवाई होगी। आजम खान ने कोर्ट में अपनी बीमारी का हवाला देकर हाजिरी माफी की दरख्वास्त लगाई है। इसके अलावा हेट स्पीच मामले में कल फिर सुनवाई होगी।

जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, उनका विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी डा तजीन फातिमा आरोपी हैं। एमपी एमएलए कोर्ट में आज गवाह कृष्ण अवतार से बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिरह की। अब इस मामले में अन्य गवाह नरेंद्र त्यागी से अगली सुनवाई में जिरह होगी।

अभियोजन पक्ष के एसपी पांडे ने बताया कि गवाह से जिरह करने का प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके चलते गवाह से जिरह हुई और अगले गवाह से अगली तारीख पर जिरह होगी। आजम खान का उनका परिवार कोई भी आज सुनवाई के दौरान जिरह के दौरान मौजूद नहीं था। आजम खान ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए हाजिरी माफी मांगी थी।

आजम और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम पर आरोप है कि उन्होंने अबदुल्लाह के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जिसमें उम्र का हेरफेर किया गया। इसकी शिकायत भाजपा नेता ने की थी जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ था। अब इस मामले में तेजी से सुनवाई चल रही है। वही एक दूसरे हेट स्पीच के मामले में आज सुनवाई हुई। न्यायालय ने इसमें 10 जनवरी मुकर्रर की है।

वार्ता

Tags:    

Similar News