विधानसभा चुनाव- उम्मीदवार पर हमला- फाड दिए कपड़े- सचिव घायल
पूर्व मंत्री आनंद सिंह डांगी पर हमला करने का आरोप लगाया है।
रोहतक। हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मेहम विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवार पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में कैंडिडेट के कपड़े भी फट गए हैं। हमले में घायल हुए निजी सचिव को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
शनिवार को हरियाणा में राज्य विधानसभा की 90 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान जनपद रोहतक की मेहम विधानसभा सीट से हरियाणा जन सेवक पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया।
विधानसभा क्षेत्र के मदीना गांव में हुई हमले की इस घटना के दौरान हुई धक्का मुक्की में हजपा कैंडिडेट के कपड़े फट गए हैं। बीच बचाव कराने में शामिल कैंडिडेट के निजी सचिव घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले के इस मामले के बाद हजपा कैंडिडेट बलराज कुंडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सिंह डांगी पर हमला करने का आरोप लगाया है।