चुनाव खत्म होते ही सबको राम राम कहकर मुंबई के लिए निकले अरुण गोविल
रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल रामायण के राम यानी अरुण गोविल की कोठी पर सन्नाटा पसर गया है।
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने से ही मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की कोठी पर सन्नाटा पसर गया है। चुनाव संपन्न होने के साथ बॉलीवुड अभिनेता सबको राम-राम कहते हुए अपनी पत्नी के साथ बोरिया बिस्तर समेटकर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
शनिवार को मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने वाले रामानंद सागर के धार्मिक सीरियल रामायण के राम यानी अरुण गोविल की कोठी पर सन्नाटा पसर गया है।
अरुण गोविल सर्कुलर रोड पर स्थित 244 बांसवाड़ा कोठी से अपना बोरिया बिस्तर समेट कर मुंबई के लिए कूच कर गए हैं। अपनी पत्नी श्रीलेखा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपना सारा सामान समेटने के बाद माया नगरी मुंबई का रुख कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल महानगर में सर्कुलर रोड पर स्थित मुकुल सहरावत की 244 नंबर कोठी पर चुनाव के दौरान प्रवास पर रहे थे।