डीएम की लताड़ के बाद निकले एआरटीओ ने सीज कर दिये इतने वाहन

भारी वाहनों के दबाव की वजह से नौबतपुर में कर्मनाशा पर बना पुल पिछले दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था।

Update: 2022-10-30 06:45 GMT

चंदौली। जिलाधिकारी की ओर से दिखाई गई नाराजगी के पास नींद से जागा परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गया है। डीएम की लताड़ के बाद सड़क पर निकले एआरटीओ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ 65 वाहन सीज किए हैं।

दरअसल जनपद के बीच से होकर गुजरने वाले एनएच-2 पर बिहार की तरफ जाने वाले वाहन क्षमता से अधिक माल लादकर जाते हैं। भारी वाहनों के दबाव की वजह से नौबतपुर में कर्मनाशा पर बना पुल पिछले दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद से ओवरलोड वाहनों के आवागमन को लेकर सख्त हुए जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग की लापरवाही को लेकर गहरी चिंता जताई थी। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर खनन, परिवहन और पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। जिसे 24 घंटे एनएच पर तैनात रहने की हिदायत दी गई। जिलाधिकारी की सख्ती के बाद सक्रिय हुआ यह गठजोड़ जब अपने काम करने में जुटा तो ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अक्टूबर महीने में अभी तक 65 वाहनों को पकड़कर सीज किया गया है। पकड़े गए वाहनों से जुर्माने के रूप में 33 लाख 50 हजार रूपये का राजस्व सरकार के खजाने में आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News