हो गया रोटी का इंतजाम- इस दिन से मिलेगा दुकानों पर मुफ्त राशन
6 जून से लेकर 25 जून तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना का काम संपन्न होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों की रोटी का इंतजाम कर दिया है। उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से राशन की दुकानों से मुफ्त राशन का वितरण किया जाएगा।
बुधवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य में राशन की दुकानों से 6 जून से लेकर 25 जून तक पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।।
उन्होंने बताया है कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलोग्राम चावल और 14 किलोग्राम गेहूं यानी कुल 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के अलावा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलोग्राम चावल तथा 2 किग्रा गेहूं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों में राशन की दुकानों पर मक्का, गेहूं और बाजरा आदि खाद्य सामग्री शेष बची है उसका भी राशन कार्ड धारकों को वितरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया है कि नोडल अधिकारियों की निगरानी में 6 जून से लेकर 25 जून तक सवेरे 6:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक राशन का वितरण किया जाएगा।