16 मुकदमों से सुसज्जित सभासद ने थामा भाजपा का दामन
सभासद ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की मौजूदगी में केंद्र एवं राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपने कुनबे में बढ़ोतरी करने में लगी भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक सभासद की अपनी पार्टी में एंट्री की गई है। बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभासद ने भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की मौजूदगी में केंद्र एवं राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
मंगलवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म बन चुके एक्स पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी को जोर का झटका देते हुए नगर निगम के सभासद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
गाजियाबाद लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव- 2024 के चुनाव मैदान में उतरकर जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रहे प्रत्याशी अतुल गर्ग की मौजूदगी में बसपा से इस्तीफा देने वाले सभासद गुलजार अल्वी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
एक्स पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभासद गुलजार अल्वी पर सोलह मुकदमें दर्ज है। इन मुकदमों में लूट, बलवा, आर्म्स एक्ट और चोरी के मुक़दमें शामिल है। दर्जनभर से अधिक यह मुकदमें देश की राजधानी दिल्ली, मेट्रो सिटी गाजियाबाद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मस्थली बागपत में दर्ज होना बताए जा रहे हैं।