AAP की एक और सूची जारी- कांग्रेस भाजपा के बागियों को टिकट

अकेले इलेक्शन लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है।

Update: 2024-09-11 06:44 GMT

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर अकेले इलेक्शन लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी की जा रही है। तीसरी सूची में कांग्रेस एवं भाजपा के बागियों के हाथ में टिकट देकर उन्हें मैदान में उतारा गया है, जिससे चुनाव लड़ने के लिए बागी बने नेताओं की बल्ले बल्ले हो गई है।

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ने की कांग्रेस के साथ बात नहीं बन पाने पर अकेले मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी अब धड़ाधड़ अपने उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर करने में लगी हुई है। बीते दिन 12 घंटे के भीतर जारी की गई पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार जनपद की बरवाला विधानसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।

कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद तीसरी सूची जारी करने वाली आम आदमी पार्टी ने रादौर विधानसभा सीट से भीम सिंह राठी, नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा से मनजीत फरमाना, गढी सांपला किलोई से प्रवीण, कालानौर से नरेश बागड़ी, झज्जर से महेंद्र दहिया, रेवाड़ी से सतीश यादव तथा हथीन विधानसभा सीट से राजेंद्र रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।

Tags:    

Similar News