बड़े नेता का ऐलान- मैं PM पद का दावेदार नहीं ना ही लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

मैं प्रधानमंत्री बनने वालों की रेस में शामिल नहीं हूं, क्योंकि मैं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा।

Update: 2023-05-23 07:54 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि मैं केवल विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री बनने वालों की रेस में शामिल नहीं हूं, क्योंकि मैं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि मेरी कोशिश है कि विपक्ष को ऐसी लीडरशिप मिले जो देश की भलाई के लिए काम करें। मैं सिर्फ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा हूं, मैं प्रधानमंत्री बनने वाले नेताओं की दौड़ में शामिल नहीं हूं। एनसीपी मुखिया ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।Full View

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के लिए एनसीपी सुप्रीमो ने कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफलता का सबसे अच्छा उदाहरण है। उनके बारे में लोग भले ही कुछ भी कहे लेकिन मुझे इस बात का यकीन है कि अब लोग राहुल गांधी की विचारधारा को अवश्य ही मजबूत करेंगे।

Tags:    

Similar News