टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का फूंका पुतला
समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया
गोंडा। विधानसभा चुनाव में गोण्डा और कैसरगंज संसदीय क्षेत्रों में टिकट बंटवारे से नाराज मुस्लिम व कुर्मी वर्ग के हजारों कार्यकर्ताओं ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
सरदार पटेल सेवा संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन को सपा का टिकट दिये जाने की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगों ने संस्थान भवन के समक्ष अखिलेश का पुतला फूंका और चुनाव में देवीपाटन मण्डल की सभी सीटों पर सपा के बहिष्कार की चेतावनी दी।
दूसरी तरफ कैसरगंज विधानसभा से घोषित किये गये सपा प्रत्याशी मसूद आलम खान का टिकट कटने से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने अखिलेश और घोषित प्रत्याशी आनंद यादव का पुतला फूंककर मसूद के टिकट को बहाल करने की नारेबाजी कर मांग की।
पुतला फूंक रहे समर्थक मोहसिन खान ने कहा कि अगर सपा कैसरगंज से पुनः मसूद आलम का टिकट बहाल नहीं करती है तो मुस्लिम समाज का एक बड़ा धड़ा सपा का बहिष्कार करेगा।
गौरतलब है कि यदि मुस्लिम व कुर्मी समाज का विरोध जारी रहा तो मण्डल की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी को खासा नुकसान होने की संभावनायें प्रबल हो सकती है।
वार्ता