अमरमणि को टिकट से नाराज मधुमिता शुक्ला की बहन बैठी धरने पर

बहुजन समाज पार्टी की ओर से नौतनवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए अमनमणि त्रिपाठी का विरोध शुरू हो गया;

Update: 2022-02-10 08:41 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की ओर से नौतनवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए अमनमणि त्रिपाठी का विरोध शुरू हो गया है। कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला एवं सारा सिंह की मां सीमा सिंह बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय के बाहर अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिए जाने के खिलाफ धरना देकर बैठ गई है। महिलाओं द्वारा धरना दिए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निधि शुक्ला को हिरासत में ले लिया है और उन्हें गौतम पल्ली थाने लेकर चली गई है।

बृहस्पतिवार को नौतनवा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए अमनमणि त्रिपाठी का विरोध करते हुए कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला एवं सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने बीएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। दो महिलाओं द्वारा बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निधि शुक्ला को हिरासत में ले लिया और उन्हे गौतम पल्ली थाने ले कर चली गई है।

Tags:    

Similar News