गुस्साए किसानों ने लगाया जाम-हाईवे किया बाधित-नही निकला समाधान
नाराज किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली आडी तिरछी खड़ी करके हाईवे पर जाम लगा दिया है
बरेली। किसानों की सुविधा के लिए शुगर मिल की ओर से स्थापित किए गए गन्ना क्रय केंद्र से गन्ने का उठान नहीं होने से नाराज किसानों ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली आडी तिरछी खड़ी करके हाईवे पर जाम लगा दिया है। रास्ता अवरुद्ध हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई हैं। हाईवे के बाधित होते ही नींद से जागे पुलिस अधिकारियों के साथ गन्ना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते अधिकारियों को किसानों के साथ वार्ता करनी पड़ रही है।
शुक्रवार को पीलीभीत के पूरनपुर में सहकारी चीनी मिल की ओर से स्थापित किए गए क्रय केंद्र से जब पिछले कई दिनों से गन्ने का उठान नहीं हुआ और क्रय केंद्र पर उनके गन्ने की खरीदारी नहीं हुई तो उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां आड़ी तिरछी खड़ी करके हाईवे को बाधित कर दिया। रास्ता जाम हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। बताया जा रहा है कि पिछले 12 दिनों से शहबाजपुर गन्ना क्रय केंद्र पर 90 ट्रैक्टर ट्रालियां गन्ने से लदी हुई खड़ी है लेकिन गन्ने की तौल नहीं हो पा रही है। ठेकेदार की तरफ से वाहनों को गन्ना उठाने क्रय केंद्र पर नहीं भेजा जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं और उनका गन्ना ट्रैक्टर ट्रालियों में सूख रहा है।
शुक्रवार को हाईवे जाम होने की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष रघुवंशी और सीडीपीओ गन्ना मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता होती रही, लेकिन समाधान नहीं होने की वजह से जाम नहीं खुल सका।