टिकट कटने से नाराज सांसद ने BJP को दिया झटका- इस्तीफा देकर....

मुजफ्फरपुर से अब उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।;

Update: 2024-04-02 08:08 GMT

नई दिल्ली। टिकट काटे जाने से नाराज सांसद ने बगावत का झंडा बुलंद करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने वाले सांसद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी अध्यक्ष को भेजें इस्तीफे में सांसद ने अपने साथ छल होना बताते हुए कहा कि वह इस छल से बहुत दुखी है।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने बीजेपी को झटका देते हुए भगवा चोला उतार दिया है।सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक ने अपने इस फैसले की जानकारी दी है। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले सांसद अजय निषाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि उनके साथ पार्टी ने छल किया है, जिससे वह दुखी है और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंचे सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का हाथ पकड़ते हुए देश की सबसे पुरानी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस द्वारा मुजफ्फरपुर से अब उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। अजय निषाद अब उनके स्थान पर बीजेपी से टिकट हासिल करने वाले राम भूषण निषाद के सामने ताल ठोकते हुए दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News