जम्मू कश्मीर चुनाव बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर बोले अमित शाह...

अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का है, भारत का था और भारत का ही रहेगा।

Update: 2024-09-06 11:10 GMT

श्रीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का है, भारत का था और भारत का ही रहेगा। धारा 370 अब इतिहास बन गई है। हम इसे कभी भी आने की इजाजत नहीं देंगे।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का है और भारत का था तथा भारत का ही रहेगा।

उन्होंने कहा है कि 10 साल के दौरान राज्य का भारी विकास हो रहा है जो निरंतर आगे की तरफ बढ़ते हुए लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा है कि आज धारा 370 एवं 35(A) एक गुजरे जमाने की बात बन गई है। अब यह भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से ही संभव हुआ है, जिसके चलते आज धारा 370 एक इतिहास बन गई है। उन्होंने कहा है कि हम अब इसे कभी भी दोबारा से आने की इजाजत नहीं देंगे।

Tags:    

Similar News