ऑपरेशन लालटेन की हवा निकालने को अमित शाह सक्रिय- थामी कमान
विधायकों की वर्कशॉप को वर्चुअल संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन लालटेन की हवा निकालने को सक्रिय हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभालते हुए भाजपा विधायकों को वर्चुअल संबोधित किया।
रविवार को बिहार में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच सक्रिय हुए अमित शाह ने विपक्ष के ऑपरेशन लालटेन की हवा निकालने की कमान संभाल ली है।
गया में चल रही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की वर्कशॉप को वर्चुअल संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इधर फ्लोर टेस्ट से पहले राजभवन में लीगल एडवाइजर की पूरी टीम को बदल दिया गया है। बिहार भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े गया में पार्टी विधायकों के साथ मौजूद है। जबकि पार्टी के कार्यकर्ताओं सुरक्षा कर्मियों एवं मीडिया को होटल से बाहर कर दिया गया है।
उधर पटना में जगह-जगह पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स में लिखा गया है कि बिहार की है मंजूरी- तेजस्वी है जरूरी।