राममय माहौल के बीच केजरीवाल का बड़ा ऐलान- खेल दिया ऐसा दांव

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने हनुमान दांव खेलते हुए राजधानी में सुंदरकांड के आयोजन का ऐलान किया है।

Update: 2024-01-15 15:57 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर बन रहे श्री राम मंदिर की आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने हनुमान दांव खेलते हुए राजधानी में सुंदरकांड के आयोजन का ऐलान किया है।

 सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को 2600 स्थानों पर सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया है।

 मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठित किए गए नए संगठन की अगुवाई में राजधानी दिल्ली के 2600 स्थानों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जाएगा। इसकी शुरुआत 16 जनवरी को राजधानी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सुंदरकांड के आयोजन के साथ होगी।

 मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक एवं पदाधिकारी अपने स्तर पर अभी तक सुंदरकांड का आयोजन करते थे। परंतु अब इसके लिए नया संगठन बनाया गया है और अब एक व्यवस्थित तरीके से राजधानी दिल्ली में सुंदरकांड का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News