सपा से गठजोड़ खतरे में- राजभर की अब इस दल से दिल मिलाने की तैयारी
अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि फिलहाल हम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ हैं।
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि फिलहाल हम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ हैं। यदि वह कहेंगे तो हम उनके साथ नहीं रहेंगे और हम बहुजन समाज पार्टी की तरफ गठबंधन का रुख करेंगे।
रविवार को सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी की मंडलीय समीक्षा बैठक के मौके पर कहा है कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ाने का काम बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने पूरी शिद्दत के साथ किया है। उन्ही के मिशन को लेकर बसपा मुखिया मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा हम और हमारी पार्टी की आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा है कि हम विभिन्न माध्यमों के जरिए बसपा प्रमुख मायावती एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव को कह चुके हैं कि जब तक दोनों दल कमजोर गरीब, पिछड़ा, दलित एवं वंचितों की लड़ाई लड़ रहे हैं तो उन्हें आपस में लड़ने की क्या जरूरत है।
उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव बसपा मुखिया मायावती को खत्म करना चाहते हैं और इसी तरह की सोच मायावती की अखिलेश यादव को खत्म करने की है। जब दोनों की लड़ाई एक ही है तो यह दोनों लोग भला आपस में क्यों लड़ रहे हैं?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मंडलीय समीक्षा के लिए आए ओमप्रकाश राजभर पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को लेकर लगातार हमलावर रहते थे। हालांकि अब भाजपा को लेकर भी उनके विचारों में बदलाव आया है ।
आज उन्होंने कहा है कि भाजपा जमीनी स्तर पर काम करती है। वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति और जमीनी स्तर का किसी भी राजनेता द्वारा काम नहीं किया जा सकता है।