जम्मू कश्मीर में हुआ गठबंधन-कांग्रेस इस दल के साथ लड़ेगी इलेक्शन

कांग्रेस का विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन हो गया है।

Update: 2024-08-22 10:11 GMT

श्रीनगर। कांग्रेस का विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन हो गया है। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला की ओर से इसका ऐलान किया गया है।

बृहस्पतिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस के सुप्रीमो फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन करके इलेक्शन लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों पर दोनों दल अपने उम्मीदवार संयुक्त रूप से उतारकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने उजागर किया है कि आज रात तक सीटों के बंटवारे के मामले को फाइनल कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हम एक बार फिर से राज्य की सत्ता में आएंगे, क्योंकि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं।


Full View


Tags:    

Similar News