MLC चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, COVID-19 के बचाव का रखा गया ध्यान
पोलिंग पार्टियां कोरोना किट के साथ मतदान केन्द्रो के लिये रवाना होने को तैयार है।
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने मेरठ-सहारनपुर खंड से एमएलसी के लिये होने जा रहे मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कोविड-19 महामारी से बचने के लिये सतर्कता के सभी बंदोबस्त किये गये है। पोलिंग पार्टियां कोरोना किट के साथ मतदान केन्द्रो के लिये रवाना होने को तैयार है।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि 1 दिसम्बर को होने जा रहे एमएलसी चुनाव के मतदान की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कोविड-19 महामारी को लेकर पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही है। मतदान के लिये लगाई गई पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये 13 सेक्टर मजिस्ट्रटों व 5 जोनल मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। मतदाताओं की कोरोना से सुरक्षा के लिये सभी बूथों पर कोविड डेस्क की व्यवस्था की गयी है।
कोविड-19 को देखते हुए हर कमरे के बाहर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो थर्मल स्कैनिग के साथ-साथ सेनेटाईजेशन का कार्य भी करेंगे। मतदान के लिये लगाई गई पोलिंग पार्टियां विकास भवन से अपना सामान लेकर मतदान केन्द्र के लिये रवाना होंगी। मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी सामान विकास भवन लाकर सुरक्षित रखा जायेगा। हमारे पास पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित मतदान कर्मी है, जो किसी भी तरह की असुविधा होने पर मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से निष्पक्ष कराने के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी है।
गौरतलब है कि आगामी 1 दिसम्बर को हो रहे एमएलसी चुनाव में शिक्षक व स्नातक सीट से अनेक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिनमें विभिन्न राजनीति पार्टियों के प्रत्याशी भी शामिल है। जो इस समय जनसम्पर्क कर मतदाताओं को लुभाकर अपने पक्ष में लाने में लगे है।