अखिलेश यादव का बड़ा हमला - एजेंसियों को हथियार बना रही है बीजेपी सरकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग को को विपक्षियों के लिए हथियार और अपने कारनामों के लिए ढाल बना लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता सब देख रही है और बदलाव के लिए तैयार बैठी है।