धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा हिटलरशाही है भाजपा सरकार
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुर्म कर रही है
लखनऊ। अपने घर के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की भाजपा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा जुर्म कर रही है। किसानों पर इतना अत्याचार तो ब्रिटिश सरकार ने भी नहीं किया था, जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार ऐसी है , किसी की भी जान ले सकती है। सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और और जिस डिप्टी सीएम का वहां कार्यक्रम था, उनको पता था कि हालात कैसे हैं फिर भी वह वहां गए तो उनका भी इस्तीफा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो किसान इस घटना में शहीद हुए हैं उन के परिजनों को सरकार 2- 2 करोड रुपए एवं सरकारी नौकरी दे।
अखिलेश यादव ने मांग की कि जिसने उन किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या की है, उनके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसी भी राजनीतिक दल को लखीमपुर खीरी जाने नहीं देना चाहती है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि सच जनता के सामने आए। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार किसानों से डर रही है तथा बीजेपी की सरकार जान लेने वाली सरकार है। पहले गोरखपुर में व्यापारी की जान ली अब लखीमपुर में किसानों की जान ले रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को आतंकवादी और न जाने क्या-क्या बताती है।