अखिलेश को मिलेगी कांग्रेस की कमान- जल्द बनेंगे नए अध्यक्ष
RJD के साथ गलबहियां करते हुए उसके साए में चलने वाली कांग्रेस अब RJD की बैसाखी को छोड़ अपने बलबूते पर खड़ा होने की कोशिश की
नई दिल्ली। पिछले तकरीबन दो दशक से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय जनता दल के साथ गलबहियां करते हुए उसके साए में चलने वाली कांग्रेस अब राजद की बैसाखी को छोड़ अपने बलबूते पर खड़ा होने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जिसकी जल्द की घोषणा होने के आसार बन गए हैं।
दरअसल बिहार में कभी सत्तारूढ़ रही कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के उदय के बाद गुमनामी का अंधेरा झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले तकरीबन दो दशक से कांग्रेस के हालात ऐसे हो चले है कि उसे राष्ट्रीय जनता दल के साए के तले रहते हुए राज्य के भीतर अपना वजूद थामने में लगी हुई है।
लेकिन अब कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल की बैसाखी को एक तरफ करते हुए खुद के बलबूते राज्य में खड़ा होने की कोशिश कर रही है। इसके लिए नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी जो अब लगभग पूरी हो चली है। क्योंकि अखिलेश प्रसाद सिंह को अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर राज्य में देखा जा रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल से अलग होने के बाद कांग्रेस अब नए तेवर एवं कलेवर की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी ने अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में आगे बढ़ाया है। जिसकी जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।