बोले अखिलेश लखनऊ से फीता और नई दिल्ली से कैंची आई- मची है खिचम-खिंचाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है;

Update: 2021-11-16 05:37 GMT

लखनऊ। सपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लखनऊ से फीता आया और नई दिल्ली से कैंची आई, श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'।

अखिलेश यादव ने कहा है कि फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई। सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'। उन्होंने कहा कि आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।



Tags:    

Similar News