अखिलेश ने घर के बाहर लोकनायक की मूर्ति पर चढ़ाई माला

सुप्रीमो नीतीश कुमार से अपील की कि वह केंद्र की भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले ले।

Update: 2024-10-11 07:18 GMT

लखनऊ। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर जेपी कन्वेंशन सेंटर जाने से रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने घर में लगी जेपी की प्रतिमा को अपने आवास के बाहर रखा और प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए लोकनायक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

शुक्रवार को लोकनारायण जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को जेपी कन्वेंशन सेंटर पर जाने से रोकने को लेकर मचे घमासान के बीच घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहने की वजह से जेपी कन्वेंशन सेंटर जाने में विफल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घर के भीतर लगी लोकनारायण जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा को अपने आवास के बाहर रखा और मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार से अपील की कि वह केंद्र की भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले ले।

उल्लेखनीय कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिन ऐलान किया था कि वह लोकनारायण जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर नेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। अखिलेश यादव के इस ऐलान के बाद कन्वेंशन सेंटर की टिन की चादरों से घेराबंदी करते हुए सपा मुखिया के आवास के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया था।

अखिलेश यादव को कन्वेंशन सेंटर जाने से रोकने के पीछे लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से तर्क दिया गया था कि बारिश की वजह से जेपी कन्वेंशन सेंटर में जीव जंतु हो सकते हैं, इसलिए सपा मुखिया का वहां पहुंचकर माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है। सरकार ने सपा मुखिया को जेपी कन्वेंशन सेंटर जाने से रोकने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर के बाहर बेरिकेडिंग कर दी थी और तार बिछाने के साथ-साथ फोर्स तैनात कर दी गई थी।Full View

Tags:    

Similar News