अखिलेश और जयंत की मेरठ में सात दिसंबर को होगी पहली रैली
आगामी सात दिसंबर को मेरठ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की पहली जनसभा होगी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बीच गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे का अभी औपचारिक ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन दोनों दलों ने अपने पार्टी अध्यक्षों की पहली साझा रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित करने का फैसला किया है।
सपा सूत्रों ने गुुरुवार को बताया कि आगामी सात दिसंबर को मेरठ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की पहली जनसभा होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जयंत ने अखिलेश से यहां मुलाकात कर सीटों के बंटवारे पर मैराथन बैठक की थी किंतु कुछ सीटों पर दोनों पक्षों के बीच अभी भी गतिरोध कायम रहने के कारण गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी।
समझा जाता है कि दोनों नेताओं की साझा रैली से पहले सीटों पर समझौता हो जायेगा। जल्द ही इसकी घोषणा भी करने का पार्टी नेतृत्व ने भरोसा दिलाया है। सूत्रों ने बताया कि सपा गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को 50 से 60 सीटें ही देने पर अडिग है। ऐसे में रालोद को 36 सीटें देने पर अखिलेश और जयंत के बीच सहमति बन गयी है। इनमें से आठ सीट पर रालोद के उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमायेंगे।
इस बीच सपा से गठबंधन की इच्छुक आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अपना दल (कृष्णा गुट) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भी बुधवार को अखिलेश से मुलाकात की थी। वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओ पी राजभर पहले ही सपा से गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं।
वार्ता