अकाली दल ने छोड़ा मैदान- किया उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

तकरीबन 2 घंटे तक चली बैठक में उप चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के मुद्दे पर मंथन चला।

Update: 2024-10-25 06:33 GMT

चंडीगढ़। राज्य की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने मैदान छोड़ते हुए उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। तकरीबन 2 घंटे तक चली बैठक में उप चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के मुद्दे पर मंथन चला।

इलेक्शन कमिशन की ओर राज्य विधानसभा की खाली सीटों पर चुनाव कराए जाने के मामले में विभिन्न मामलों को लेकर झमेले में घिरे शिरोमणि अकाली दल में राज्य की चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने पांव पीछे खींच लिए हैं।

राज्य विधानसभा की खाली पड़ी चार विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ने या नहीं लड़ने को लेकर बुलाई गई वर्किंग कमेटी एवं जिला प्रधानों की बैठक में फैसला लिया गया है कि शिरोमणि अकाली दल चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

तकरीबन 2 घंटे तक चली इस बैठक में उप चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने के मुद्दे पर मंथन किया गया, जिसके बाद उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है। इस बारे में जल्दी ही शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे।Full View

Tags:    

Similar News