अजीत की एंट्री से एकनाथ की कुर्सी को खतरा- शिंदे कर रहे शक्ति प्रदर्शन

सोमवार को भी महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है।

Update: 2023-07-03 08:22 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए उथल-पुथल मचाने वाले एनसीपी नेता अजित पवार की एंट्री से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपनी कुर्सी का खतरा होने लगा है। आनन-फानन में एक्टिव हुए एकनाथ शिंदे ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अपने गुट से जुड़े सभी सांसदों एवं विधायकों को एक पार्क में बुलाया है।

सोमवार को भी महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए एनडीए में शामिल होकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद हासिल करने वाले अजित पवार की एंट्री से अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कान खड़े हो गए हैं।


अपनी कुर्सी को खतरा मानते हुए एक्टिव हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को आनन-फानन में अपने गुट से जुड़े सभी सांसदों एवं विधायकों को शिवाजी पार्क बुलाया है। यहां पर वह वैसे तो अपने राजनैतिक गुरु रहे आनंद दीघे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान वह अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए आने वाले खतरे की हिदायत देंगे।

राजनीतिक हलकों में एनसीपी नेता अजित पवार की एंट्री के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे अब खुद को खुडडेलाइन लगाए जाने का खतरा महसूस कर रहे हैं। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर की ओर से कहा गया है कि कोई भी फैसला लेने से पहले दाखिल की गई याचिका को पढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि जो भी संवैधानिक नियम है उनके मुताबिक उचित निर्णय लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष के इस ब्यान के बाद एकनाथ शिंदे को स्वयं खुद के और शिवसेना में तोडफोड करते हुए एनडीए की सरकार बनवाने वाले विधायकों के अयोग्य करार दिये जाने का खतरा सता रहा है।Full View

Tags:    

Similar News