आगरा मंडल- जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को किसने की हासिल

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव कें परिणामों के बाद मतदान वाले जिलों को नये जिला पंचायत अध्यक्ष मिल गये हैं;

Update: 2021-07-03 11:22 GMT

आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से देरी से शुरू हुआ पंचायत चुनाव का सिलसिला अभी तक जारी है। शनिवार को हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव कें परिणामों के बाद मतदान वाले जिलों को नये जिला पंचायत अध्यक्ष मिल गये हैं। इस चुनाव के समाप्त होने के पश्चात अब लोगों की निगाह ब्लाॅक प्रमुखी की तरफ लग गई है।

शनिवार को प्रदेश भर की लगभग 53 सीटों पर हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में विपक्ष और भाजपा एक-दूसरे के आमने-सामने रहे जिसके चलते जिला मुख्यालयों पर भाजपा और विपक्ष के नेताओं केा भारी जमावड़ा रहा। दोनों तरफ से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिये जोर आजमाइश की गई, जिसके चलते कई बार आपसी टकराव का माहौल भी बना लेकिन पुलिस की सजगता से यह टकराव टल गये। विपक्ष की ओर से पुलिस और प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोपी भी लगाये गये। उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा जनपद आते है। आगरा में भाजपा को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बना। फिरोजाबाद में बीजेपी की हर्षिता सिंह, मैनपुरी में बीजेपी की अर्चना और मथुरा में बीजेपी के किशन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी कब्जाने में सफल रहे है।

Tags:    

Similar News