राजभर और मुकेश सहनी की मुलाक़ात के बाद सियासी खेमे में हलचल

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर छोटे छोटे दलों को मिलाकर अपनी भागीदारी बढ़ाने में जुटे हुए है

Update: 2021-09-18 04:46 GMT



प्रयागराज। यूपी का चुनावी बिगुल बजने को तैयार है। ऐसे में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर छोटे छोटे दलों को मिलाकर अपनी भागीदारी बढ़ाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज उन्होंने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष एंव बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के साथ मीटिंग कर भागेदारी संकल्प मोर्चे से जुड़ने पर चर्चा की।




विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रयागराज में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव भागीदारी संकल्प मोर्चा संयोजक ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। यह मुलाकात यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव को लेकर की। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे हुई दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई और भागीदारी संकल्प मोर्चा को और मजबूत करने की पर जोर दिया गया।

गौरतलब है कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी बिहार में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। निषाद की राजनीति के बूते मुकेश सहनी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की किस्मत आजमाना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News