उपचुनावों में हार के बाद चुनावी रणनीतिकार की जनसुराज में मची भगदड़
पिछले दिनों हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद अब उनकी पार्टी में इस्तीफा देने की भगदड़ मच गई है।
पटना। आमतौर पर किसी व्यक्ति को दिए गए सहयोग को व्यक्ति अपनी सफलता मान लेता है, इसी तरह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर खुद की पार्टी बना बैठे। पिछले दिनों हुए उपचुनावों में मिली हार के बाद अब उनकी पार्टी में इस्तीफा देने की भगदड़ मच गई है। जिससे पार्टी को जोर का झटका लगा है।
मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को जोर का झटका लगा है। पूर्व सांसद मुनाजिर हसन और देवेंद्र यादव ने पार्टी की कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले दोनों नेताओं ने इस्तीफा देने का कोई कारण उजागर नहीं का किया है।
जनसुराज पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद डॉक्टर मुनाजिर हसन ने जनसुराज के अध्यक्ष के नाम भेजी चिट्ठी में कहा है कि जनसुराज ने राज्य स्तर पर 125 अथवा 151 लोगों की और कमेटी का गठन किया है। इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन अपरिहार्य कारणों से मैं इस कौर कमेटी से अलग रहूंगा और हमारा कोर कमेटी से इस्तीफा स्वीकार किया जाए।