करारी हार के बाद इस चुनावी नारे के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगी सपा

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस कर...

Update: 2023-12-04 11:50 GMT

वाराणसी। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस कर रही समाजवादी पार्टी ने नए नारे के साथ इलेक्शन में उतरने का ऐलान किया है। हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार के नारे के साथ अब समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के बीच जाएगी।

सोमवार को वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने एक नया नारा दिया है। उन्होंने कहा है कि हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार के नए नारे के साथ समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच में जाएगी।

सोमवार को मुरदहा स्थित नेशनल इक्वल पार्टी के दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि देशभर में बेरोजगारी की समस्या मौजूदा समय में भी पहले की तरह ही जटिल और विकराल है।

भारतीय जनता पार्टी केवल दिखावे के लिए रोजगार बांटने का नाटक कर रही है, जितने भी लोगों को नौकरी दी जा रही है उसकी यदि पड़ताल कर ली जाए तो हकीकत खुलकर आप सब के सामने आ जाएगी।

चार राज्यों में समाजवादी पार्टी को मिली हाहाकारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि राजनीति में इस तरह के परिणाम आते रहते हैं और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान तथा तेलंगाना में मिली हार के परिणामों को हम स्वीकार करते हैं।

लेकिन यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए की लड़ाई अभी बहुत लंबी है। यह चुनाव परिणाम उन राज्यों के हैं जहां के लोग अभी तक भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल से पूरी तरह परिचित नहीं हो पाए हैं। जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का शासन है वहां की जनता से जाकर हकीकत पूछिए तो सारी बात समझ में आ जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News