सपा - शिवसेना उद्धव के बाद इस मुद्दे पर ममता को मिला लालू यादव का साथ

शिवसेना उद्धव ठाकरे के बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने भी इसका समर्थन किया था।

Update: 2024-12-10 04:57 GMT

नई दिल्ली। इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर पिछले कुछ दिनों से उठा पटक जारी है। इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर पहले सपा बाद में शिवसेना उद्धव और अब लालू प्रसाद यादव ने भी सहमति जाता दी है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की विभिन्न पार्टियों ने कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन बनाने का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इंडिया ब्लॉक में बीच-बीच में आवाज उठती रही हालांकि अब जब हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस हार गई है तब इंडिया गठबंधन को लेकर और सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे की तरफ से बयान आया था कि इंडिया ब्लॉक की कमान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दी जाए। शिवसेना उद्धव ठाकरे के बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने भी इसका समर्थन किया था।

अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुन लेना चाहिए। उन्होंने कहा अगर इसका कांग्रेस विरोध करती है तो इसका कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक बयान में कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी पश्चिम बंगाल तक सीमित है और राष्ट्रीय स्तर पर उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा नहीं है, जिस पर ममता बनर्जी ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि मैंने ही इंडिया ब्लॉक का गठन किया था। अगर वह इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं। अब कहीं ना कहीं लालू यादव का समर्थन मिलने के बाद ममता बनर्जी के पक्ष में माहौल बनता दिखाई पड़ रहा है।Full View

Tags:    

Similar News