गैर जमानती वारंट के बाद अब पूर्व एमएलए को कुर्की नोटिस जारी

गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी एमएलए के पेश नहीं होने पर कोर्ट द्वारा अब यह कार्रवाई की गई है।

Update: 2022-11-17 05:19 GMT

सहारनपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जारी किए गए गैर जमानती वारंट के बाद अब देवबंद के पूर्व एमएलए को एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। अदालत की ओर से पूर्व एमएलए को 7 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। गैर जमानती वारंट जारी होने पर भी एमएलए के पेश नहीं होने पर कोर्ट द्वारा अब यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान माविया अली ने जनपद सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ा था। 13 फरवरी को देवबंद कोतवाली के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की ओर से माविया अली के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था।

यह मुकदमा उसी समय से एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट में चल रहा है। पूर्व एमएलए माविया अली के खिलाफ अब एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट की ओर से कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। क्योंकि इससे पहले पूर्व एमएलए के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। लेकिन एमएलए एमएलए ने अदालत में हाजिर होना मुनासिब नहीं समझा। जिसके चलते अदालत की ओर से अब यह कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से अब पूर्व एमएलए को आगामी 7 दिसंबर तक अदालत में पेश होने को कहा है।

Tags:    

Similar News