मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस- गली मोहल्लों में चलेंगी छोटी..
मोहल्ला बस योजना के तहत 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें कम चौड़ी सड़कों पर गली मोहल्लों के भीतर चलाई जाएगी।;
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से विधानसभा के भीतर पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब मोहल्ला बस का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से पेश किए गए 78 800 करोड़ रुपए के बजट में केजरीवाल सरकार की ओर से घोषित की गई मोहल्ला बस योजना के तहत 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें कम चौड़ी सड़कों पर गली मोहल्लों के भीतर चलाई जाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के नए वित्त मंत्री बने कैलाश गहलोत की ओर से अपना पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया है। जिसमें कई बड़े एलान किए गए हैं।
78800 करोड़ रुपए के इस बजट में केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी में मोहल्ला बस योजना का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि मोहल्ला बस योजना आगामी वित्त वर्ष में शुरू कर दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसे राजधानी के गली मोहल्लों में चलाई जाएगी। इन बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। पहले साल में राजधानी के 100 मामलों में बसें चलाई जाएंगी और अगले 3 साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 2180 कर दी जाएगी।