लालू राबड़ी के बाद अब तेजस्वी पर सीबीआई का शिकंजा- जारी किया समन

राबडी यादव से पूछताछ कर चुकी सीबीआई ने अब तेजस्वी यादव के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए उन्हें समन जारी किया है।;

Update: 2023-03-11 07:03 GMT
लालू राबड़ी के बाद अब तेजस्वी पर सीबीआई का शिकंजा- जारी किया समन
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव एवं राबडी यादव से पूछताछ कर चुकी सीबीआई ने अब तेजस्वी यादव के ऊपर अपना शिकंजा कसते हुए उन्हें समन जारी किया है।

शनिवार को बिहार में हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अब पूछताछ के घेरे में लेते हुए उन्हें समन जारी किया है। समन जारी होने से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ना बताई जा रही है।

समन जारी करने के बाद सीबीआई अब तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। इससे पहले 4 फरवरी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो सके थे। इस बीच सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पटना में और मंगलवार को मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव से भी पूछताछ की थी।

Tags:    

Similar News