बुआ की बबुआ को सलाह-दल बदलुओं से नहीं बढ़ेगा जनाधार-करेंगे नुकसान
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी में आए इन बसपा विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी।
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी छोड़कर जा रहे विधायकों के सहारे सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि दल बदलुओं को शामिल कर लेने से पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला है। बसपा के लोग टर्र टर्र करते हुए भागने वाले ऐसे बरसाती मेंढक को पार्टी से दूर ही रखें।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इशारों ही इशारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि दलबदलू लोग कभी भी किसी के नहीं हुए हैं। दलबदलुओं को शामिल कर लेने से पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला है। बहुजन समाजवादी पार्टी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों से सावधान रहते हुए पार्टी को दल बदलुओं से दूर ही रखें। गौरतलब है कि शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के आधा दर्जन विधायकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए साइकिल पर सवार हो गए थे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी में आए इन बसपा विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल बदल का दौर शुरू हो चुका हैं।
वर्षों से एक ही पार्टी में जमे हुए नेताओं के हृदय परिवर्तन होने लगे हैं। जिसके चलते उन्हें अपने मौजूदा दल में कमियां दिखाई देने लगी है। नेता लोग तेजी के साथ पलायन करते हुए दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। अब एक बार फिर से दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे दलबदलुओं के सहारे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है। बल्कि ऐसे लोगों से उल्टे हानि होने का ही डर बना रहता है। बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढक को पार्टी से दूर ही रखें। केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढक की तरह अनेकों ऐसी पार्टियां भी देखने सुनने में आ रही हैं जिनके नाम अब तक कहीं देखे भी नहीं गए हैं सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझ रही है इससे उनके ऊपर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होना अटल है