बुंदेलखंड महोत्सव में हादसा- भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत

हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।

Update: 2024-02-14 10:57 GMT

चित्रकूट। बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान हुए एक बड़े हादसे में भीषण विस्फोट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए कई लोगों को हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। आतिशबाजी के लिए लगे उपकरण में विस्फोट होने से यह हादसा होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं।

बुधवार को चित्रकूट में आयोजित किये जा रहे बुंदेलखंड महोत्सव में हुए बड़े हादसे में भीषण विस्फोट की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए विस्फोट की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। किसी की खोपड़ी उड़ गई है तो किसी का कोई अन्य अंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

ऑक्सीजन सिलेंडर में हुए विस्फोट का धमाका इतना जोरदार था कि उसके फटने की आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक के दायरे में सुनाई दी है। हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।

चित्रकूट में यह दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव दिवस उत्सव शहर के कोतवाली क्षेत्र में चित्रकूट इंटर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा था। बुधवार की शाम को आरंभ होने वाले महोत्सव के आयोजन की तैयारी चल रही थी। शाम को आतिशबाजी का नजारा लोगों को देखने को मिलने वाला था। आतिशबाजी स्थल पर ही आग से बचाव के उपकरण भी लगाए गए थे, यहीं पर रखे एक ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया है।

Tags:    

Similar News