आप ने जारी कर दी 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट-देखे किसे मिला टिकट

विधानसभा में पार्टी की कमान को संभाल रहे हरपाल सिंह को डिरबा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है

Update: 2021-11-12 11:11 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2022 में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की पहल शुरू करते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की पहली सूची में उम्मीदवार के तौर पर कोई भी नया चेहरा शामिल नहीं किया गया है। पंजाब विधानसभा में पार्टी की कमान को संभाल रहे हरपाल सिंह को डिरबा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी आम आदमी की ओर से 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पार्टी की ओर से गढ़शंकर विधानसभा सीट से जयकिशन रौड़ी, जगराउं से सर्वजीत कौर मनुके, निहालसिंह वाला विधानसभा सीट से मनजीत बिलासपुर, कोटकपूरा से कुलतर सिंह संधवा, तलवंडी सबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा विधानसभा सीट से प्रिंसिपल बुढराम, डिरबा से हरपाल सिंह चीमा, सोनम विधानसभा सीट से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह और मेहुल कलां विधानसभा सीट से कुलवंत पंडोरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 117 सीटों में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाई थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के पद पर काबिज हुई थी।



Tags:    

Similar News