आप कैंडिडेट को चुनावी रैली की परमिशन के बदले EC से मिली भयंकर गाली

चुनाव आयोग ने आप कैंडिडेट के दोनों आवेदन रिजेक्ट करते हुए कमेंट में भयंकर गाली लिखी है।;

Update: 2024-04-06 07:49 GMT
आप कैंडिडेट को चुनावी रैली की परमिशन के बदले EC से मिली भयंकर गाली
  • whatsapp icon

कुरुक्षेत्र। लोकसभा चुनाव- 2024 के प्रचार के लिए इलेक्शन कमीशन से मांगी गई रैली की परमिशन के बदले आप कैंडिडेट को भयंकर गाली मिली है। चुनाव आयोग ने आप कैंडिडेट के दोनों आवेदन रिजेक्ट करते हुए कमेंट में भयंकर गाली लिखी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार द्वारा हरियाणा के कैथल प्रशासन से दो कार्यक्रमों के लिए मांगी गई परमिशन का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आम आदमी पार्टी द्वारा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाए गए सुशील गुप्ता ने कैथल प्रशासन को विधिवत आवेदन देकर दो चुनावी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।

लेकिन बहुत बड़ा आरोप है कि इलेक्शन कमिशन की ओर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के दोनों आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए और कमेंट में मां की भददी और भयंकर गाली लिख दी। मामला सामने आने के बाद चारों तरफ मचे हड़कंप को शांत करने के लिए आनन-फानन में पांच कर्मचारियों पर कार्यवाही की गाज गिराई गई है। जिसके चलते पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के दफ्तर में भी अब भारतीय जनता पार्टी के लोग बैठे हुए हैं। जिनसे हम कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगते हैं लेकिन वह परमिशन देने की बजाय हमें मां बहन की भददी गालियां देते हैं और कार्यक्रम की परमिशन के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता है।

Tags:    

Similar News