लेफ्टिनेंट गवर्नर के इस्तीफे के लिए विधानसभा में धरना- रात को भी चलेगा

उपराज्यपाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर 14 सौ करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया गया है।

Update: 2022-08-29 12:58 GMT

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के भीतर धरना देते हुए बैठे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से उपराज्यपाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर 14 सौ करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया गया है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक की ओर से विधानसभा के भीतर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जिस समय लेफ्टिनेंट गवर्नर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में तैनात थे उस वक्त उन्होंने 14 सौ करोड रुपए का घोटाला किया था। नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद किये जाने के इन आरोपों के सामने आते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पूरी तरह से उबाल आ गया और उन्होंने विधानसभा के भीतर और बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर के इस्तीफे की मांग उठाई।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक लेफ्टिनेंट गवर्नर से इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के भीतर धरना देते हुए बैठ गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा है कि वह रात को भी अपना धरना जारी रखेंगे।

विधायकों के धरने के चलते डिप्टी स्पीकर द्वारा विधानसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News