यूपी में 3 दिन में ही मिले 562 कोरोना संक्रमित-यह जिले बने हॉटस्पॉट
राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले राजधानी दिल्ली से जुड़े एनसीआर इलाके में देखने को मिल रहे हैं।
लखनऊ। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश के भीतर भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। अचानक से आई कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी ने विशेषज्ञों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। उत्तर प्रदेश में केवल 3 दिन के भीतर 562 मामले मिल चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले राजधानी दिल्ली से जुड़े एनसीआर इलाके में देखने को मिल रहे हैं। एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद एवं जनपद मेरठ में पॉजिटिव आए केसों की संख्या 229 तक पहुंच गई है।
राजधानी लखनऊ में भी 3 दिन के भीतर एक सैकड़ा नए मामले सामने आ चुके हैं। हालातों पर मुख्यमंत्री खुद योगी आदित्यनाथ निगाह रखते हुए स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं। लखनऊ के लोहिया संस्थान के कोविड-19 अस्पताल का दौरा करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग के 7 हाई लेवल मीटिंग करके मुख्यमंत्री ने आगे की रणनीति पर भी चर्चा की थी।