TM कांग्रेस दफ्तर पर हुए हमले में 2 की मौत

तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के मध्य चल रही सत्ता की जंग के बीच टीएमसी ऑफिस पर हुए हमले में 2 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

Update: 2021-01-20 07:44 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के मध्य चल रही सत्ता की जंग के बीच टीएमसी ऑफिस पर हुए हमले में 2 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इस घटना के सिलसिले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसी दौरान पूर्व वर्धमान में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल हो गए। यह झड़प किस वजह से हुई इसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। 

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हमले में टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। जिले के एसपी देवश्री दत्ता ने बताया कि इस घटना के बाद 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है।


गौरतलब है पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सत्ता की जंग चल रही है। जिसके चलते अब तक अनेकों बार टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ चुके हैं। इससे पहले भी कई जगह से बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा और झड़प होने की खबरें सामने आती रही है। उधर ममता सरकार पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि टीएमसी में घमासान चल रहा है। यह लोग आपस में लड़ लड़ कर मर रहे हैं। बीते दिन भी टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच आपस में गोली चली थी। पूरे बंगाल में पार्टी के अंदर हिंसा शुरू हो गई है। इससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति हो रही है। उससे चैतरफा राज्य की बदनामी हो रही है। बंगाल का इतिहास कभी भी ऐसा नहीं रहा है, जैसा काला इतिहास ममता बनर्जी द्वारा लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरशाही का राजनीतिकरण और नौकरशाही का अपराधीकरण किसी प्रदेश में पहली बार पश्चिम बंगाल में देखा है। इससे पहले मंगलवार को मेदिनीपुर जिले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर देशी बम और पत्थरों से हमला किया गया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना करीब 2.15 बजे की है। उस समय भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए हेरिया जा रहे थे। इस हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए। कुछ वाहनों के साथ तोड़फोड़ भी की गई। उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सडकों पर जगह-जगह जाम लगा दिया।

Tags:    

Similar News