उपचुनाव के लिये कल से नामांकन

सदर विधानसभा उपचुनाव के लिये नौ अक्टूबर से नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू हो जायेगा;

facebooktwitter-grey
Update: 2020-10-08 13:51 GMT
उपचुनाव के लिये कल से नामांकन
  • whatsapp icon

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर विधानसभा उपचुनाव के लिये नौ अक्टूबर से नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू हो जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज यहां कहा कि सदर विधानसभा के लिये कल से शुरु हो रहे नामांकन के लिये सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा का मुकम्मल इन्तजाम रहेगा। नामांकन कलक्ट्रेट अवस्थित रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी सदर के कक्ष संख्या-4 में होगा ।

नामांकन पत्र 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किये जायेंगे। 16 अक्टूबर तक अवकाश को छोड नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को तथा नाम वापसी का अन्तिम तिथि 19 अक्टूबर है । मतदान 03 नवम्बर को होगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News