कमलनाथ फंसे केक विवाद में, शिवराज ने किया हमला

सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर 'मंदिरनुमा' केक काटने संबंधित वीडियो वायरल होने पर हमला बोलते हुए कह

Update: 2022-11-17 06:40 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर श्री हनुमान की छवि वाले 'मंदिरनुमा' केक काटने संबंधित वीडियो वायरल होने पर हमला बोलते हुए कहा है कि सनातन परंपराओं के इस अपमान को समाज स्वीकार नहीं करेगा।

चौहान ने कल देर शाम यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि श्री कमलनाथ ने एक केक काटा, जिसमें हनुमान जी की तस्वीर लगी है और वे खुद को हनुमान भक्त बताते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भगवान से कोई लेना देना नहीं है। जब पार्टी को लगा कि राममंदिर के मुद्दे पर इनके वोटों का नुकसान होता है तो इन्हें हनुमान याद आ गए।

चौहान ने कहा, 'लेकिन मुंह में राम, बगल में छुरी, जाकी रही भावना जैसी। अब बताइए! केक पर हनुमान जी बनाए जाते हैं यह सनातन परंपरा का अपमान नहीं है क्या? यह अपमान है हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का जिसको यह समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।'

 कमलनाथ का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्री कमलनाथ मंदिरनुमा एक केक काटते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो कहां का है, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News