मौका पाकर करते थे हमला- लूटकर हो जाते थे फरार
मोबाइल पर अकेले बात करने वाले लोगों पर अचानक ही बाईक सवार बदमाश हमला करते थे और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे।
शामली। मोबाइल पर अकेले बात करने वाले लोगों पर अचानक ही बाईक सवार बदमाश हमला करते थे और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद किये हैं।
एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में चलाये जा अभियान के तहत खाकी लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में आज कैराना पुलिस को भारी सफलता मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल लूट के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उक्त लोगों ने स्वीकार किया कि विगत 3 मार्च को उन्होंने ही मौहल्ला आर्यपुरी से दो मोबाइल लूटे थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये कुल पांच मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक एवं अवैध हथियार बरामद किये हैं। आरोपियों ने अपने नाम सागर उर्फ छोटू पुत्र राकेश निवासी पावटी कलां थाना कैराना व अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी पावटी कलां थाना कैराना बताये।
आरोपियों ने बताया कि वे लोग ऐसे लोगों की तलाश में रहते थे, जो अकेले ही मोबाइल पर बात करते हुए जाते हैं। अचानक ही बाईक पर सवार होकर वे ऐसे लोगों के पास पहुंचते थे और मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई अखिलेश, हैड कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल राहुल, कंवरपाल शामिल रहे।