नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर संस्कार स्कूल के पास आज सवेरे यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा जलकर मरने वाले लोगों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। इस घटना में घायल हुए 40 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल कलराज मिश्र एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो 2-2 लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। दुर्घटना की शुरुआत में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो जाने की खबर सामने आई थी। लेकिन बाद में जिला कलेक्टर लोकबंधु की ओर से 7 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। जिनमें एक बच्ची भी शामिल है।
बुधवार को राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के जोधपुर नेशनल हाईवे पर गांव भांडियावास में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और सामान से लदे ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की आपस में हुई भिडंत इतनी जोरदार थी कि आपस में आपस में टकराने के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन हाईवे पर ही धूं-धूं करके जलने लगे। जिससे आसमान काले बादलों के रूप में परिवर्तित हो गया। दोनों वाहनों को सड़क पर जलता हुआ देखकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। नागरिकों की और से तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। फायर कर्मियों द्वारा अभी तक आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेलर के साथ हुई भिड़ंत के बाद आग की चपेट में आने वाली बस के भीतर सवारियां होने की बात सामने आ रही है। पता चल रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बस और ट्रेली में लगी आग से दर्जनभर लोगों के जिंदा जलने की आशंका मौके पर मौजूद लोगों ने जताई है। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुई बस बालोतरा से जोधपुर जा रही थी। भांडियावास गांव में बस की सामने से आ रहे टेªलर के साथ भिड़ंत हो गई। बस में 15 सवारियां होने की बात सामने आ रही है।