सरकार नींद से जागकर मुजरिमों को दिलाये सख्त सजा : वसुंधरा राजे
आखिर गहलोतजी आप कब तक अपराधियों के मसीहा बनकर रहोगे।
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या कर देने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागकर दोषियों को सख्त सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।
#Rajasthan में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।#Karauli
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 9, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि करौली जिले में पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ जिस गति से बढ़ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यहां महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, दलित, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरह के अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा "सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने की घटना यह दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश की जनता भयभीत है, डरी हुई है, सहमी हुई है, आखिर गहलोतजी आप कब तक अपराधियों के मसीहा बनकर रहोगे।"
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने कहा कि इस घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। श्री शर्मा ने कहा कि इससे लगता हैं अब प्रदेश में कानून का राज नहीं, जंगल राज हो गया है। राज्य सरकार ने समय रहते गंभीरता नहीं बरती तो प्रदेश में विस्फोटक स्थिति बन जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश महिला अत्याचार में तो पहले स्थान पर पहुंच गया हैं और अन्य आपराधिक मामलें भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।