मेरिज गार्डन में आग लगने से एक करोड़ का सामान जलकर राख

सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

Update: 2022-10-25 06:23 GMT

भरतपुर, राजस्थान में भरतपुर संभाग के करौली में एक मैरिज हॉल में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरिज हाल में कल देर रात लगी आग कुछ ही देर में मैरिज हॉल की पूरी गैलरी जलकर राख हो गई।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। मैरिज हॉल खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। कलक्टर सिंह ने बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन क्षेत्र स्थित आशीर्वाद मैरिज हॉल में अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकर मैरिज हॉल मालिक यसवेंद्र सिंह ने बताया कि आग के कारण मैरिज हॉल में लगा फाइबर वर्क और आर्टिफिशियल सजावट का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News